धारी। चौरलेख में अवैध शराब बिक्री पर ग्रामीणों ने पाबंदी लगाने की मांग की है। ग्रामीण ने बताया कि पिछले कुछ समय से अवैध रुप से देशी शराब चौरलेख में ग्रामीणों को बेची जा रही है।चौरलेख में चोरी छिपे अवैध शराब बेचने की सूचना मिली है।यह शराब दोयम दर्जे की है। इससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।विभाग जल्द छापामार कार्रवाई कर इस कारोबार पर लगाम लगाऐ।गौरतलब है कि धारी क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में यह गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। शराब माफियाओं को पकड़ा जाये। वहीं चौरलेख मार्केट में आये दिन शराबियों का हंगामा रहता है । जिससे नजदीकी विद्यालयों के साथ – साथ राहगीरों को शराबियों के हंगामे से दिक्कत होती है। इधर वाइन शाॅप पहाड़पानी अनुज्ञापी लाल सिंह ने बताया पिछले दो वर्षो में कारोबारियों को नुकसान उठाना पडा़ है । वहीं वाइन शाॅप के नजदीकी गांवो में चोरी छिपे अवैध शराब बेचने की सूचना मिली है। अवैध शराब की बिक्री और तस्करी में लिप्त लोगों पर कारवाई की जाऐ।
धारी चौरलेख में अवैध रूप से बेची जा रही है शराब ग्रामीण परेशान
By
Posted on