कुमाऊँ

आईआईएसएफ 2022 भोपाल में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे जीवन चंद्र और मंजू

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में  आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2022 में आर्टिजंस टेक्नोलॉजी विलेज कार्यक्रम में उत्तराखंड से जीवन चंद्र जोशी एवं मंजू रौतेला शाह प्रतिभाग करने जा रहे है। आगे पढ़ें

 देशभर के हस्तशिल्प कला से जुड़े विभिन्न कलाकारों को एक मंच के अंतर्गत लाने एवं उनकी कला की प्रदर्शनी लगाने के उद्देश्य से इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। आगे पढ़ें

संस्कृतिकर्मी गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि, इस वर्ष होने वाले  आईआईएसएफ 2022 का आयोजन 21 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक भोपाल में किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय वोकल फॉर लोकल  रखा गया है, जिसके अंतर्गत देशभर के हस्तशिल्प कला से जुड़े कलाकारों के द्वारा अपने स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।आगे पढ़ें

हल्द्वानी के कठघरिया निवासी जीवन चंद्र जोशी उत्तराखंड में पाए जाने वाले चीड़ के पेड़ की छाल बगेट पर सुंदर नक्काशी करते हैं।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय कलाकार जीवन चंद्र जोशी के द्वारा अब तक बगेट की सहायता से पहाड़ी मकान, केदारनाथ मंदिर से लेकर धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को अपनी हस्तशिल्प कला के माध्यम से उकेरने का प्रयास किया है। आजादी की अमृत महोत्सव वर्ष में उनके द्वारा संदेशपरक बगेट पर नक्काशी की गई है। गांधी@150 वर्ष में  गांधीजी का चरखा, पहाड़ी मकान, कुमाऊनी वाद्य यंत्र, योग की विभिन्न मुद्राएं तथा विभिन्न मूर्तियों को भी बनाने का प्रयास किया है।आगे पढ़ें

मंजू रौतेला शाह रानीखेत की रहने वाली है और वह भी इस बार आईआईएसएफ 2022 भोपाल में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।आगे पढ़ें

पिरुल जो कि, चीड़ के पेड़ की पत्तियों को सुखाकर तैयार किया जाता है, की सहायता से सुंदर डिजाइन बनाने में मंजू शाह सिद्धहस्त हैं।

To Top

You cannot copy content of this page