देहरादून/ काशीपुर। उत्तराखंड के इकलौते प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर में तीन दिवसीय मैनेजमेंट एजुकेशन और रिसर्च (MERC) कॉन्क्लेव का अयोजन होने जा रहा है।मई 31 से जून 2 तक होने वाले इस सेमिनार में देश के प्रीमियर इंस्टीट्यूट जैसे पांच आईआईटी, दस आईआईएम, एनआईटी, जेएनयू, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कॉलर (विद्वान) भाग लेंगे।लगभग एक माह तक चले इस ऑनलाइन नामांकन में 720 से ज़्यादा स्कॉलरो ने आवेदन किए जिसमें 300 रिसर्च पेपर को शॉर्टलिस्ट किया गया। चौकाने वाली बात यह है कि इसमें 50-60% आवेदक महिलाएं है।गौर करने वाली बात यह भी है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार आवदेन में 400% का इज़ाफा हुआ है। जहा पिछली बार 300 से ज़्यादा विद्वानों ने आवदेन किया था वही इस बार 720 आवदेन आए है।MERC कॉन्क्लेव में डॉक्टरेट छात्रों और स्कॉलर के समक्ष अपने शोध प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण प्लेटफाॅर्म है। इस आयोजन के दौरान डॉक्टरेट छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के अन्य विद्वानों के साथ संवाद करने, सहयोग करने और नेटवर्क बनाने के अवसर भी मिलते हैं साथ ही स्कॉलर अपने शोध पत्र की कमियों और अच्छाइयों पर भी एक्सपर्ट और प्रोफेस्सोर्स से चर्चा कर सकेंगे।आगे पढ़ें…..
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को सस्टेनेबल बनाने की थीम पर किए जा रहे इस कॉन्क्लेव में कई विषयों से शोध पत्र प्राप्त हुए है इसमें ओबीएचआर, आईटी, अर्थशास्त्र, फाइनेंस, मार्केटिंग, संचालन और सामरिक प्रबंधन जैसे विषयों पर आधारित हैं।इस तरह MERC ने शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए राष्ट्रीय स्तर के सहयोगी मंच के रूप में खुद को स्थापित किया है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पिछली बार के मुकाबले इस बार आवेदन में 400% की वृद्धि देखी गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय आडवाणी के अलावा तीन प्रमुख वक्ता आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बंगलुरु और अमेरिका की युनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोरंडो बोल्डर के प्रोफ़ेसर शामिल होंगे।प्रेजेंटेशन के बाद, तीन बेस्ट रिसर्च पेपर का चयन किया जाएगा और पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले रिसर्चर को सेरिफिकेट के साथ ₹25,000, 20,000 और 15,000 की पुरुस्कार राशी भी दी जाएगी।इसके अलावा, इस दौरान शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के बीच महत्वपूर्ण संवाद सत्रों का आयोजन किया जाएगा।MERC के मुख्य आयोजक प्रोफेसर सोमनाथ चटर्जी ने कहा, ‘‘आईआईएम काशीपुर ने रिसर्च प्रोजेक्ट्स की संख्या में भारी वृद्धि के साथ अपनी अलग जगह बनाई है। हमारे प्रकाशन 2019 में 15 थे जो अब बढ़कर 300 हो गए हैं। मैं गर्व से कह सकता हूं कि संदर्भों में भी चार गुना वृद्धि हुई है। चूंकि आईआईएम काशीपुर अनुसंधान पर अत्यधिक केंद्रित है, ऐसे में हम एमईआरसी की मेजबानी करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।उन्होंने बताया कि, “हम जानते हैं कि इस तरह के आयोजनों के दौरान प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान में नवीनतम विकास पर शिक्षा और उद्योग के विशेषज्ञों के बीच महत्वपूर्ण चर्चाएं होती हैं। यह आयोजन नेटवर्किंग और ज्ञान साझा करने का एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा, और हम अपने मेहमानों का हमारे खूबसूरत परिसर में स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।’इस संगोष्ठी के दौरान अनेक कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा, और इनमें मैनेजमेंट में बेहतर शोध और इससे जुड़े संबंधित पहलुओं और अकादमिक लेखन पर चर्चा की जाएगी।