चुनाव

विकास देखना है तो एक बार चले आइए भीमताल विधानसभा


नैनीताल। चुनाव का दौर चल रहा है और सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर हैं, और ग्रामीणों से विकास के वादे किए जा रहे हैं, ऐसे ही भीमताल विधानसभा में भी जनप्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों से जमकर वादे किए जा रहे हैं।
नैनीताल जनपद भीमताल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं विधानसभा के धारी,ओखलकांडा,रामगढ़ वभीमताल ब्लॉक में विकास की गति आजादी के इतने सालों बाद भी बिल्कुल धीमी है, आज भी ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
बता दें कि भीमताल विधानसभा कृषि बाहुल्य क्षेत्र है और यहां के अधिकांश लोगों की आजीविका कृषि पर ही आधारित है, लेकिन क्षेत्र में मंडी व सड़कों के अभाव के चलते काश्तकारों को अपने उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में काफी लागत लग जाती है। जो सड़कें हैं उनमें भी बरसात के दौरान कीचड़ बन जाता है और ऐसे में कई बार वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक
To Top

You cannot copy content of this page