नैनीताल

नही पहुँचे विभागीय कर्मचारी तो देवीधूरा बसानी मोटरमार्ग से ग्रामीणों ने हटाया मलवा

नैनीताल। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र देवीधूरा बसानी मोटरमार्ग में बारिश के चलते पहाड़ी से मलवा व पेड़ गिर गया था। जिसकी तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन जब कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा तो आखिरकार ग्रामीणों ने ही श्रमदान कर सड़क मार्ग से मलवा व पेड़ को काटकर हटाया जिसके बाद सड़क मार्ग पर आवाजाही शुरू हो पाई। 

ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत ने बताया कि देवीधूरा बसानी मोटरमार्ग में पहले से ही पेड़ गिरे हुए थे और शनिवार को फिर से बारिश के साथ सड़क पर मलवा और पेड़ गिर गए थे, जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी थी।जिसके बाद इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी लेकिन जब कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने ही श्रमदान कर सड़क मार्ग से मलवा व पेड़ को हटाया। वही रविवार शाम तक जेसीबी मशीन मलवे व पेड़ो को हटाने के लिए पहुँच चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

श्रमदान कर सड़क खोलने में हेंमत सिंह, सुंदर लाल, मुकुल, घनश्याम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page