कुमाऊँ

खबरदार अगर गंदगी व अतिक्रमण किया तो होगी बड़ी कार्रवाई,पालिका ने रेस्टोरेंट स्वमी पर ठोका पांच हजार का चालान

नैनीताल। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद नगर पालिका अवैध अतिक्रमण व स्वच्छता अभियान को लेकर अलर्ट मोड पर आ चुकी है जिसको लेकर पालिका की टीम हर रोज नगर में अतिक्रमण करने वालो पर कार्रवाई कर रही है, तो वही स्वच्छता अभियान भी पहले के मुताबिक काफी बेहतर हो चुका है। पालिका की टीम ने अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के नेतृत्व में गाड़ी पड़ाव आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर अतिक्रमण करने पर व गंदगी पर करीब एक दर्जन से अधिक लोगों पर चालानी कार्रवाई की। तथा वही बंद पड़ी नालियों को भी पालिका की टीम द्वारा साफ किया गया। तथा गंदगी पाए जाने पर एक रेस्टोरेंट स्वामी के खिलाफ पांच हजार रुपये की चलानी कार्रवाई की गई।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए पालिका कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने सैलानियों सहित स्थानीय लोगों से भी शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाने को कहा है।आगे पढ़ें

इस दौरान सफाई निरीक्षक उदयवीर सिंह ,कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा,टीसी दीपराज,अतिक्रमण टीम प्रभारी धर्मेश प्रसाद,कमल कटियार,विक्की, सनी, मोहित, जावेद दीपक पवार आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page