भीमताल। नैनीताल जनपद भीमताल विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र ओखलकांडा ब्लॉक में वर्तमान में नेताओ की हर रोज मौजूदगी दिखाई दे रही है लेकिन केवल चुनाव से कुछ समय पहले से ही राजनेताओ को ओखलकांडा की याद आती है,और ऐसा इसलिये भी होता है क्योंकि यहाँ कई गांवों तक सड़क के आभाव में पैदल सफर तय करना पड़ता है,वही इंटरनेट कनेक्टिविटी भी यहां पर दूर-दूर तक संभव नहीं है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों की सुध नहीं ली गई चुनाव के समय हर कोई जनप्रतिनिधि गांव में पहुंचते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन फिर 5 साल तक कोई भी जनप्रतिनिधि नजर नहीं आता है। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में सड़क पानी बिजली स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीण पलायन कर चुके है और अगर भविष्य में यही हालत रहे तो पूरे के पूरे गांव खाली पड़ जाएंगे।
बिष्ट ने कहा कि एक ओर डिजिटल इंडिया के दौर में ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांव में आज भी इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, जिसके चलते खासकर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर सड़क मार्ग नही होने के चलते काश्तकारों को अपने उत्पादों को दूर हल्द्वानी मंडी तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे उन लोगों को उनके लागत का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है।