रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल। देश-विदेश के लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र महान संत बाबा नीम करौली के धाम कैंची धाम मंदिर में आज भक्तों का अपार जन सैलाब उमड़ा दरअसल आज ही के दिन 15 जून 1969 को बाबा नीम करौली महाराज ने इस स्थान पर हनुमान जी के मंदिर की स्थापना की और भंडारे का आयोजन किया तभी से ये परंपरा अनवरत चलती आ रही है।आगे पढ़ें….
अपने ज्ञान व चमत्कारों के लिये पूरी दुनिया में अमिट छाप छोड़ने वाले बाबा नीम करौली महाराज के धाम कैंची में वर्षभर भक्तों का तांता लगा रहता है मगर आज के दिन का इस स्थान का अपना ही महत्व है।
आज सुबह करीब 3 बजे से ही भक्तों की भारी भीड़ लगनी शुरु हो गयी थी जो देर रात तक चलती रहेगी भक्तों में बाबा के प्रति ऐसी आस्था है कि भक्त दूर दूर से लंबी लाइनों में खड़े होकर बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं और बाबा का आशिर्वाद ले रहे हैं।बाबा नीम करौली के धाम कैंची में हजारों की संख्या में सेवादार बाबा के प्रसाद मालपुओं का वितरण कर रहे हैं।मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुवे जिला प्रशासन ने भी पूरे इंतजामात किये हैं चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा है जिससे कि किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो और मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो।
मंदिर समिति सचिव विनोद जोशी के मुताबिक महाराज जी का ऐसा प्रताप है कि वो स्वयं ही इस अनुष्ठान को सम्पन्न कराने में अपनी कृपा बरसाते हैं और यही वजह है कि असंख्य लोग कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।वहीं बाबा के दर पर पहुंच रहे भक्तों की माने तो उनको यहाँ पर बाबा जी ने बुलाया है उनकी कृपा सभी पर बनी रहे इसके लिये वो बाबा से प्रार्थना कर रहे हैं।कैंची धाम मंदिर में पहुंचे बाबा नीम करौली महाराज के पौत्र डॉ घनश्याम शर्मा ने कहा कि बाबा जी साक्षात हनुमान जी का स्वरूप थे उनकी कृपा आज अपने भक्तों पर बरस रही है यही वजह है कि आज कैंची धाम में आस्था और श्रद्धा का अपार जन सैलाब उमड़ रहा है और बाबा के जयकारों से पूरी कैंची धाम की घाटी गुंजायमान हो रही है।