कुमाऊँ

होटल शेरवानी ने निकाली क्रिसमस रैली,थर्टीफस्ट पर परोसे जाएंगे कुमाउंनी व्यंजन

नैनीताल।क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नगर के सभी गिरिजाघरों में विभन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ तो वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होटल शेरवानी द्वारा नगर में क्रिसमस रैली निकाली तथा सैंटा ने बच्चो को चॉकलेट व गिफ्ट भी उपहार स्वरूप वितरित किये।आगे पढ़ें थर्टीफस्ट को लेकर क्या कहा जीएम शर्मा ने….

होटल के जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया किबशेरवानी पूरे शहर का बड़ा होटल है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होटल द्वारा होटल से तल्लीताल तक क्रिसमस रैली का आयोजन किया।और थर्टीफस्ट के लिए भी होटल में अतिथियों के स्वागत को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।कहा कि इस दौरान पेपर डांस,चेयर डांस,लाइव सिंगिंग,लक्की ड्रॉ सहित गाला डिनर और खासकर कुमाउंनी व्यंजनों के प्रमोशन को लेकर कुमाउंनी व्यंजन अतिथियों को परोसे जाएंगे।इस दौरान दिनेश पालीवाल,कमल सिंह,कमल सुयाल,दीवान सिंह,पाना सिंह,सिया,बच्ची सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शार्दूल नेगी ने शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना
To Top

You cannot copy content of this page