कुमाऊँ

पर्यटकों से गुलजार सरोवर नगरी नैनीताल, 25 जून तक होटल पैक

नैनीताल। पर्यटन सीजन अब धीरे-धीरे अपने अंतिम चरणों में पहुंच रहा है। मानूसन आने तक ही पर्यटन सीजन चलता है।और अमूमन 25 के बाद मानसून आ जाता है।जिसके बाद फिर लोगो की संख्या काफी कम हो जाती है क्योंकि मानसून में अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना रहता है जिसके चलते सैलानियों की आमद काफी कम हो जाती है।आगे पढ़ें

रविवार को भी सरोवर नगरी की सुंदरता का लुत्फ उठाने काफी संख्या में सैलानी नैनीताल पहूंचे थे।इस दौरान सैलानियों ने विश्वविख्यात नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया तो वही बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद लिया तथा केप गार्डन, हिमालय दर्शन,स्नो व्यू सरियताल आदि पर्यटन क्षेत्रो से नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया। 25 जून तक नैनीताल व आस पास के होटल.गेस्ट हाउस, होमस्टे लगभग पैक है।जिसके चलते बिना बुकिंग के आ रहे सैलानियों को कमरों के लिए इधर-इधर भटकना पड़ रहा है।ओर अगर कमरे मिल भी रहे है तो वे काफी महंगे मिल रहे है।रविवार को नगर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो वही न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आगे पढ़ें क्या कहा मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष ने….

यह भी पढ़ें 👉  21अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में पूर्व सीएम सहित 10 हजार कांग्रेसी करेंगे कमिश्नरी का घेराव
15 जून स्थापना दिवस पर पुलिस का यातयात प्लान काफी अच्छा रहा लोगो को बीते वर्षों की तरह इस वर्ष जाम से नही जूझना पड़ा लेकिन कैंची धाम पहूंचे श्रद्धालु अक्सर दूसरे नैनीताल पहुचंते थे,लेकिन इस बार उनको नैनीताल में प्रवेश नही दिया गया।जिससे लोगो को निराश होकर वापस जाना पड़ा।वही रविवार को भी नगर की सभी पार्किंग खाली पड़ी रही।अब मानूसन के आने के संकेत मिलने शुरू हो चुके है ऐसे में अब मात्र 10 दिन का सीजन बचा है।और अगर इन आने वाले दिनों में भी पुलिस-प्रशासन का सहयोग नही मिला तो व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। पुनीत टंडन संस्थापक अध्यक्ष मां नयना देवी व्यापार मंडल नैनीताल।
To Top

You cannot copy content of this page