कुमाऊँ

ऑल सेंट्स कॉलेज की छात्राओं ने एक मुठ्ठी अनाज’ कार्यक्रम का किया आयोजन

नैनीताल। बुधवार को ऑल सेंट्स कॉलेज की 12वीं की छात्राओं ने गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मल्लीताल के बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार किया। एएफएस फाउंडेशन के तहत  एक मुठ्ठी अनाज’ कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं ने पहले अनाज एकत्रित किया और फिर कक्षा 12 की लगभग 11 छात्राओं ने स्वयं भोजन बनाकर वे अपनी अध्यापिकाओं के साथ प्राइमरी स्कूल पहुंची जहां उन्होंने यह भोजन विद्यालय और आंगनबाड़ी के लगभग 60 लोगों को यह भोजन परोसा। छात्राओं ने इन बच्चों के लिए वेज बिरयानी बनाई और साथ ही लज्जतदार रायता और चटनी भी बनाई । साथ ही इन नन्हे बच्चों को डोनट और फ्रूटी के पैकेट भी वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल
To Top

You cannot copy content of this page