नैनीताल। नगर के ऑल सेंट्स कॉलेज हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को हरेला पर्व मनाया गया।प्रधानाचार्या किरन जरमाया के दिशा निर्देशन में छात्राओं को प्रकृति के प्रति उनका उत्तरदायित्व समझाने के लिए और साथ ही उत्तराखंड के रंगों से रूबरू कराने के लिए विद्यालय प्रांगण में आज हरेले की धूम रही। उत्सव में न केवल उत्तराखंड बल्कि बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, लद्दाख और नेपाल से आए हुए बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान कक्षा 1 से 6 तक की छात्राओं ने अपने द्वारा 6 जुलाई को बोए हुए 7 प्रकार के बीजों से उगे हुए हरेले का पूजन किया और एक दूसरे को हरेले की शुभकामनाएं दीं। नन्हे बच्चे इस दौरान अपने कान के पीछे हरेले के तिनकों को समेटे हुए नजर आए।साथ ही कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया और उत्तराखंड की जलवायु के अनुरूप पौंधे लगाए।
ऑल सेंट्स कॉलेज में छात्राओं ने मनाया हरेला
By
Posted on