कुमाऊँ

बेतालघाट ग्राम सभा सिरोड़ी मे महिलाओं को सॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित

बेतालघाट: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम सभा सिरोड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने की ।

कार्यक्रम में भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे उपस्थित रहे।

सिरोड़ी में महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम सभा की सभी बुजुर्ग व दिव्यांग महिलाओं को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में ग्राम सभा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके चलते गांव की बुजुर्ग व दिव्यांग महिलाओं और पत्रकार बंधुओं को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना काल में किए अच्छे कार्यों के लिए भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे कोरोना काल में निरंतर गरीबों और असहायों की सहयता करने में जुटे रहे और अभी भी क्षेत्र में हर व्यक्ति की सहायता के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष हमेशा तत्पर रहते हैं। किसी भी जरूरत मंद व्यक्ति की हर संभव सहायता करते है जो अत्यंत सराहनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल

वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
आज तक उनके द्वारा को भी कार्य किए गए है वह सभी क्षेत्रवासियों और मातृशक्ति के आशीर्वाद और समर्थन से ही संभव हो सके है। साथ ही पांडे ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करने और उन्हें सम्मानित करने पर सभी मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पांडे , नीरज जोशी, परवीन कपिल, आगनवाडी कार्यकर्ता कुसुम तिवारी, वार्ड मेम्बर रवि आर्या, राहुल, बबीता, कविता आदि उपस्थित रहे ।

To Top

You cannot copy content of this page