स्वास्थ्य

सीएचसी गरमपानी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

खैरना: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर सीएचसी गरमपानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं पल्स पोलियो अभियान के तहत बेहतर कार्य करने वाली एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बुधवार को सीएचसी गरमपानी में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत ने पल्स पोलियो अभियान में बेहतर कार्य करने वाली एएनएम कमला त्रिपाठी, उपेंद्र थापली तथा आशा कार्यकर्ता कलावती मेहरा व बंसती देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कर्मचारियों से टीकाकरण अभियानों में गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया ताकि लोगो को शतप्रतिशत लाभ मिल सके। इसी के साथ सरकार से दी जाने वाली स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने का आह्वान भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

साथ ही 12 से 14 आयु वर्ष के 27 नौनिहालों को वैक्सीन भी लगाई गई।

इस दौरान डा. योगेश कुमार, विनोद जोशी, रेखा चिलवाल समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page