कुमाऊँ

सभासद सुनीता पांडे ने भीमताल नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को भेजा ज्ञापन


भीमताल नगर की विभिन्न समस्यायों को लेकर सभासद सुनीता पांडे ने अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन के अनुसार भीमताल में हो रही बोरिंग पर रोक लगाने की मांग की। बता दूं  कि बोरिंग के कारण हमारा जलस्तर काफी नीचे चला गया है जो आने वाले समय में भीमताल  में पेयजल की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकता है। 
भीमताल स्तिथ मिनी स्टेडियम की दशा सुधारने की मांग रखी है। भीमताल में सिर्फ एक ही ग्राउंड है जहां बच्चे विभिन्न प्रकारों के खेलो का अभ्यास करते है पर अक्टूबर में आपदा के बाद से उसकी चारदीवारी टूटी है और कोई सुध लेने वाला भी नही है। जिलाधिकारी महोदय से उसकी चारदीवारी और उसमे गेट लगवाने की मांग की है जिसमे ग्राउंड में कोई वाहन ले कर और आवारा जानवर ना घुस पाए।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़

पर्यावरण मित्रो के नए आवास के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।

To Top

You cannot copy content of this page