नैनीताल। शहर मे पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए कमाण्डेन्ट जरनल होमगार्ड केवल खुराना के निर्देश मे गुरुवार को नैनीताल मे भी होमगार्ड हेल्प डेस्क का शुभारंभ कर दिया है। मंडलीय कमाण्डेन्ट ललित मोहन जोशी ने रोडवेज बस स्टेशन के निकट हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि देश विदेश से नैनीताल पहुँचने वाले पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है उनकी सुरक्षा के मद्देनजर हेल्प डेस्क शुरू किया गया है जिससे यहॉ आने वाले पर्यटकों को परेशानी से निजात मिल सके। हेल्प डेस्क मे तैनात होमगार्ड के नंबर भी चस्पा किये गए है जिससे कोई असुविधा होने पर पर्यटक फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं। हेल्प डेस्क से पर्यटकों को होटलों, पार्किंग, दर्शनीय स्थलों की, ऐतिहासिक धरोहरों, बाजार, चिड़ियाघर, शटल सेवा सहित चिकित्सा सुविधा की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन अवसर पर जिला कमाण्डेन्ट प्रतिमा उधमसिंह नगर, नितिन काकरेवाल अल्मोड़ा, विनय कुमार त्यागी, वैतनिक प्लाटून कमांडर प्रदीप सिंह, सोनू, भूपेंद्र सिंह कनवाल, श्याम सिंह होमगार्ड्स व स्वयं सेवक मौजूद रहे।
पर्यटकों की सुविधा के लिए होमगार्ड्स सहायता केंद्र का हुआ शुभारंभ
By
Posted on