धर्म-संस्कृति

नैनीताल में होली की धूम,पर्यटको ने भी जमकर खेली होली:देखे रंगों से सराबोर फोटो और वीडियो

नैनीताल। बुधवार को सरोवर नगरी में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान सभी धर्मों के लोगो ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होलो की शुभकामनाएं दी तो वही होली मानने नैनीताल पहूंचे सैलानियो ने भी जमकर होली खेली। बुधवार को नैनीताल में होली पूर्व के दौरान नगर में शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने होली पर्व मनाया इस दौरान तल्लीताल मल्लीताल बाजार सहित पूरे नगर में रंग ही रंग देखने को मिले इस दौरान पुलिस भी किसी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार थी।वही दिल्ली, यूपी,हरियाणा आदि राज्यों से होली मनाने पहुचे सैलानियो ने भी तल्लीताल बाजार,मॉल रोड सहित पंत पार्क में जमकर होली खेली। हालांकि बीते वर्षो के मुताबिक इस वर्ष होली के प्रति लोगों का उत्साह कम ही देखने को मिला। सैलानी भी बीते वर्षो के मुताबिक कम संख्या में पहुंचे थे। जबकि बीते वर्षों तक भारी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचते थे जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होती थी।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी
स्थानीय लोग होली खेलते हुए
होली के साथ सेल्फी जरूरी स्थानीय लोगों ने जमकर मचाया धमाल
स्थानीय पत्रकार एक दूसरे पर रंग लगाते हुए
दिल्ली से पहुंचे सैलानियों ने तल्लीताल में मनाया होली पर्व
पर्यटक एक दूसरे को रंग लगाते हुए
होली की मस्ती
To Top

You cannot copy content of this page