कुमाऊँ

बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेटि ग्राम सभा मे खुली बैठक का आयोजन,अधिकारी नदारद

बेतालघाट। बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेटि ग्राम सभा मे आज खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान कुन्दन नेगी की अध्यस्था में बैठक को शुरू किया गया।वही बैठक की शुरुवात में ही केवल दो अधिकारियों के मौके पर पहुँचने पर ग्राम प्रधान तथा ग्राम सभा के लोगो द्वारा जम कर नाराजगी व्यक्त की गई।ग्राम प्रधान ने कहा कि केवल एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, और कृषि विभाग के द्वारा ही बैठक में पहुँचा गया बाकी सभी विभाग मौके पर नही पहुँचे। वही उन्होंने कहा कि जिस विभाग की सबसे अधिक समस्या है वो विभाग ही मौके पर नही पहुँचा जिससे उन्होंने बैठक को केवल खानपूर्ति पूरी करने की बैठक कहा गया।वही बैठक में मुख्य मुद्दा पेय जल का रहा जो कि पिछले दो वर्षों से बना हुआ है, जिसमे ग्राम सभा के प्रथामिक विद्यालय में पानी नही आने से बच्चो को गाँव से दूर कोसी नदी में जाना पड़ रहा है जिसमे नदी में बाढ़ के चलते कोई भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुवा है लेकिन पेय जल विभाग अभी तक कार्य पूरा नही कर पाया है, वही ग्राम सभा मे मनरेगा के कार्यो का भुगतान अभी तक नही हो पाया है, जिससे अन्य कोई विकास कार्य नही हो पाए है।इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ओम वीर , नैना भट्ट, गंगा सिंह, अनोप सिंह, कृपाल सिंह, महेंद्र सिंह, मुन्ना मेहरा, तुलसी देवी, पुष्पा देवी, लीला देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में भीषण सड़क हादसा कार और पिकअप वाहन गिरे गहरी खाई में
To Top

You cannot copy content of this page