कुमाऊँ

हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन ने भीमताल झील में चलाया स्वच्छता अभियान


भीमताल। हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन के बैनर तले रविवार को युवाओं ने बरसात के दौरान भीमताल झील में एकत्र हो चुके कुड़े को निकाल कर उसका निस्तारण किया। तथा स्थानीय लोगों सहित सैलानियों से भी झील के आसपास गंदगी नहीं करने की अपील की गई।इस दौरान युवाओं ने झील के मुहाने ड्रेन ए व बी तथा थाने के समीप झील के किनारे करीब दो घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाकर झील से भारी मात्रा में गंदगी निकाल कर उसका निस्तारण किया। वहीं पर्यावरण प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी ने जिला प्रशासन और झील से जुड़े विभागों से झील की सफाई के लिए विशेष अनुरोध किया है। साथ ही नगर की जनता एवं झील से जुड़े व्यवसाइयों से स्वच्छता बनाए रखने कि अपील की है। फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ फरहा खान ने बताया की आगे भी सफाई अभियान समय-समय पर जागरूकता के लिए चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान में हर्षल कन्नौजिया, निधि जोशी, साराह खान,मानस जोशी, गोकुल सिंह, नीरज,जाहिद आदि युवाओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page