कुमाऊँ

लेक ब्रिज ठेके पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यक्त की खुशी

नैनीताल। हाईकोर्ट के नगरपालिका लेक ब्रिज तथा पार्किंग के ठेके बिना निविदा पुराने ठेकेदारों को 20 फीसद रकम बढ़ाकर पुराने ठेकेदारों को देने के पालिका बोर्ड के फैसले कर रोक लगाने से भाजपा गदगद है। पार्टी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए अब पालिका प्रशासन को निशाने पर लिया है। साथ ही तय किया है, कि जल्द इस मामले को मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री के समक्ष रखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। 
भाजपा नेता व पालिका के नामित सभासद पंडित मनोज जोशी ने कहा कि कोर्ट के आदेश से साबित हो गया है कि पालिका ने नियम विरुद्ध काम किया था। इस निर्णय से पूरे शहर में पालिका की साख खराब हुई। प्रदेश सरकार लगातार पालिका को वित्तीय सहयोग दे रही है लेकिन पालिका प्रशासन ठेकों में अनियमितता कर  सरकार की भ्र्ष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगाने पर आमादा है। जोशी ने कहा कि इस मामले में संलिप्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने छात्रों व महिलाओ को निशुल्क वितरित किए कंप्यूटर व सिलाई मशीनें
To Top

You cannot copy content of this page