कुमाऊँ

धारी में ब्लड कैंसर पीड़ित छात्रा को ईलाज के लिए मदद की दरकार, विधायक से भी नही मिल रही कोई मदद

धारी। क्षेत्र के मनाघेर में निवासी बारवीं की छात्रा दीक्षा लोधियाल  जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है। उसकी जिंदगी बचाने के लिए 8 से 10  लाख रुपये की जरूरत है। लेकिन उसके परिजनों के लिए इतना पैसा एकत्र करना नामुमकिन है इसलिए परिजनों द्वारा अपनी बेटी की जिंदगी के लिए लोगों से मदद की दरकार है। बता दे कि धारी मनाघेर निवासी राजकीय इण्टर कालेज धानाचूली में विज्ञान वर्ग में 12वीं  छात्रा 17 वर्षीय दीक्षा लोधियाल बीते 6 माह से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। लेकिन काश्तकार पिता पान सिंह लोधियाल के लिए  इतनी रकम जुटाना संभव नहीं है। पिता पान सिंह के अनुसार डाॅक्टरों ने बताया ब्लड कैंसर 80 प्रतिशत फैल गया है। और अस्थिमज्जा प्लेटलेट्स में गिरावट आईं है। जिससे कीमोथेरपी में समस्या बताई गयीं है। कहां की है विधायक से भी बेटी के इलाज के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक उनको मदद का कोई भी आश्वासन नहीं मिला है। वहीं राजकीय इण्टर कालेज धानाचूली के शिक्षकों व स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से 32 हजार रुपये भी जुटाए थे। तथा डाॅ आर के ठुकराल ने बीस हजार की मदद की। इसलिए परिजनों ने अब लोगों से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page