नैनीताल

नैनीताल में बारिश का कहर भोटिया मार्केट की दुकानों में घुसा पानी दुकानदारों को हुआ भारी नुकसान


मानसून की तैयारियों को लेकर प्रशासन की खुली पोल
नैनीताल सोमवार सुबह चार घंटे तक लगातार बारिश ने क्षेत्र में कई जगह कहर मचा दिया भोटिया मार्केट स्थित कपड़ो की दुकानों में पानी के साथ मलवा घुस गया जिसके चलते दुकानों में रखे कपड़े कीचड़ से खराब हो गए, बाजार के दुकानदारों ने बताया कि बारिश के पानी के साथ ढेर सारा मलवा दुकानों में घुस गया जिसके चलते उनको भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

वही सोमवार को सीजन की पहली बारिश में ही मानसून की तैयारियों को लेकर प्रशासन की पोल खुल गई, लगभग चार घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश होती रही जिसके कारण नैनीताल हल्द्वानी मार्ग हनुमानगढ़ी तीन मूर्ति के समीप पूर्व में बाधित मार्ग में अचानक ढेर सारा मलबा आने से सुबह यातायात बाधित हो गया इस दौरान सड़क की दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई वही स्कूली बच्चों को ही घंटों मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा बमुश्किल प्रशासन द्वारा मौके पर जेसीबी को बेचकर लगभग 8:30 बजे सड़क मार्ग से मलव हटाया गया और फिर यातायात सुचारू हो पाया।

यह भी पढ़ें 👉  एक देश एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य
To Top

You cannot copy content of this page