नैनीताल।आगामी क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट की तैयारियों को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट में होटल एसोसिएशन जिला प्रशासन,पुलिस प्रशसन व नगर पालिका प्रशासन के बीच एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे यातायात को लेकर विचार विमर्श किया गया।
होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि प्रशासन को होटल व पार्किंग वालो के साथ सामंजस्य बिठाना होगा।कहा कि क्रिसमस व थर्टीफस्ट पर यातायात को डायवर्ट करने के बजाय रूसी बाईपास तक आने दिया जाए और वहा से शटल के माध्यम से शहर में भेजा जाए साथ ही रूसी बाईपास पर शौचालय पानी व बिजली की व्यवस्था की जाए,जिससे लोगो को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े और शटल सेवा के लिए अच्छी गाड़ियों की ब्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले रजिस्टर्ड होटलो को प्राथमिता दी जाए। जू रोड पिकअप प्वाइंट को चर्च के समीप स्थानांतरित किया जाए जिससे जु रोड में गाड़ियों का जाम नही लगेगा।
इस दौरान एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खलिक,सीओ विभा दीक्षित,एसओ तल्लीताल रोहिताश सागर,ईओ पूजा चंद्रा,होटल एसोसिएशन महासचिव वेद साह, दिनेश साह,गौरव जेठी,डीएस जीना,मनीष कुमार,हितेश साह आदि लोग मौजूद रहे।