कुमाऊँ

पहाड़ी से गिरकर चट्टान के बीचों-बीच फंसे व्यक्ति के लिए देवदूत बनकर आई हाइवे पेट्रोल यूनिट

कविता जोशी पिथौरागढ़। बीते रोज हाइवे पेट्रोल यूनिट-1 को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि हुड़ेती महादेव धारे के पास स्थित पहाड़ी से एक युवक गिरकर चट्टान के बीचों-बीच फंसा हुआ है। उक्त सूचना पर *अपर उ0नि0 श्री देव राम मय टीम के तुरन्त मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक चट्टान के बींचों बीच फंसा हुआ था जो काफी घबराया हुआ था । पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रैस्क्यू कर उक्त युवक, चन्द कुमार, निवासी- पियाना पिथौरागढ़, मूल निवासी- गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी के सहारे से सुरक्षित निकालकर उसके संरक्षक श्री ज्योति कुमार साहनी, निवासी लिंक रोड पिथौरागढ़ के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया। रैस्क्यू टीम:-1. अपर उ0नि0 श्री देव राम- हाइवे पेट्रोल यूनिट-1, 2. का0 दीपक कुमार, 3. होमगार्ड रवि पाण्डे व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पंत पार्क होगा खाली अब लकड़ी टाल में लगेगा फड़ बाजार
To Top

You cannot copy content of this page