38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत अल्मोड़ा में हो रही योगासन प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक योगासन युगल महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि, उत्तर प्रदेश को रजत तथा राजस्थान को कांस्य पदक हासिल हुआ। हरियाणा की तरफ से कुसुम कुमारी तथा गुंजन यादव ने 102.93 अंकों का स्कोर हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश के आर्यांशी स्वामी तथा सिमरन ने 102.57 अंक के साथ रजत पदक पर कब्जा किया, वहीं राजस्थान की तरफ से तमन्ना टाक एवं पायल टाक ने 100.06 अंकों को प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
38वें राष्ट्रीय खेल:योगासन प्रतियोगिता में हरियाणा ने जीता गोल्ड
By
Posted on