 
भीमताल। ढोली गांव में हरीश राम के घर में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									