हल्द्वानी। राधिका डांस एकेडमी के तत्वाधान में परंपरागत वेशभूषा एवं आंचलिक संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ हरेला पर्व 2022 का आयोजन किया गया।
राधिका डांस एकेडमी की निदेशिका श्रेया भट्ट के द्वारा बताया गया कि, बच्चों के द्वारा परंपरागत वेशभूषा में भाई बहनों को हरेला लगाया गया। जी रैया जागि रैया के माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड की परंपरागत लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया।
हरेला पूजन कार्यक्रम में दिव्यांशी, गिन्नी, साक्षी ,नव्या, मीनाक्षी और क्षितिज के द्वारा हरेला पूजन की प्रस्तुति दी। पर्यावरण से जुड़े गीत फूलों ने जाके बूंदों से पूछा,बूंदों ने जाके मिट्टी से पूछा हम कहां रहेंगे हम कैसे खिलेंगे पर अंजली फर्त्याल, दीया पंत, मीनाक्षी गुणवंत, मोहे पनघट पे नंदलाल छेड़ गयो रे दीया और अंजलि, बेडू पाको बारो मासा पर नव्या और गिनी, बनी थारो चांद सरीसो मुखड़ो पर तानी और वर्तिका, तेरो लहंगा पर साक्षी और दिव्यांशी के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर राधिका भट्ट, गोपाल दत्त भट्ट, संस्कृति कर्मी गौरीशंकर काण्डपाल, याशिका, प्रिंस आदि उपस्थित रहे।