धर्म-संस्कृति

भवाली, सिरोड़ी बारगल व घुना में पौधरोपण कर मनाया गया हरेला पर्व

भवाली: तहसील के भवाली दुगई स्टेट, सिरोड़ी, घुना, बारगल आदि क्षेत्रों में पौंधा रोपण कर हर्षोल्लास के साथ हरेला पर्व मनाया गया। इस दौरान फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।

हरेला पर्व के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा व अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार की अगुवाई में नगर पालिका कर्मचारियों व समाजसेवियों ने भवाली के चिल्डर्न पार्क व दुगई स्टेट में रिंगाल,बांस,पागर व फूलों की 6 दर्जन पौध का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इस दौरान समाजसेवी शिक्षक मनीष साह,अंकित तिवाडी,दीपाशू तिवारी ,नीरज तिवाडी,पालिका कर्मचारी रमेश भट्ट,संजय कुमार,रोहित आर्या आदि शामिल रहे।

वहीं घुना में हरेला महोत्सव वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास अधिकारी एलडी आर्य, ग्राम प्रधान जया किशोर व क्षेत्र पंचायत सदस्य रुचि आर्य की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया।

ग्राम सभा सिरोडी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में कृषि विभाग द्वारा जितेंद्र कुमार विकास खण्ड प्रभारी नगेन्द्र सिंह दरम्वाल सहायक कृषि अधिकारी व अनुप नेगी ब्लॉक तकनीकी प्रबनधक ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट व ग्रामीणों द्वारा माल्टा नीबू व कागजी नीबू के पेड़ लगाये गये।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल जोशी बने सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक

वहीं ग्राम पंचायत बारगल में हरेला पर्व और पौधारोपण को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला । इस दौरान बच्चों द्वारा भी पौधारोपण कर हरेला पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। #मेरी ग्राम पंचायत मेरा अभिमान

हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व पर विगत वर्षों की भाँती इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बारगल में 100 फलदार (नींबू, माल्टा, तेजपत्ता, काकजी नींबू) के पौधे लगाए गए ! साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा बनाने और पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर खैरना पुलिस कर्मी गिरीश टम्टा , राजेन्द्र सती, ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

To Top

You cannot copy content of this page