नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने हरीले महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है इसके लिए क्लब के पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक करके सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी है क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता मैं बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम संयोजक प्रगति जैन ने बताया की 15 जुलाई व 16 जुलाई को गोवर्धन हॉल मल्लीताल में हरेले महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। 15 जुलाई को सुबह 11 बजे शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर रिक्शा स्टैंड स्टेट बैंक बड़ा बाजार बीच की बाजार मस्जिद होते हुए गोवर्धन हॉल में संपन्न होगी। महोत्सव का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा किया जाएगा जबकि शोभा यात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा क्या जाएगा।आगे पढ़ें
महोत्सव को भव्य बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिनमें सांस्कृतिक समिति का संयोजक दीपा पांडे वित्त समिति का संयोजक कविता त्रिपाठी आवाज समिति का संयोजक मीनू बुधलाकोटी भोजन समिति का संयोजक तनु सिंह शोभा यात्रा का संयोजक रानी साह प्रचार प्रसार समिति का संयोजक जीवंती भट्ट सोशल मीडिया का संयोजक रेखा जोशी स्वागत समिति का संयोजक ज्योति ढोडीयाल मंच व्यवस्था का संयोजक दीपा रौतेला को बनाया गया है सभी समितियों में दो लोगों को रखा गया है कार्यक्रम में आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट विधायक सरिता आर्या सीओ सिटी विभा दीक्षित की सहमति प्रदान हो चुकी है। कार्यक्रम में उत्तराखंड की जौनसार हिलजात्रा नंदा राज जात आदि लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे बैठक में सचिव रमा भट्ट दीपा पांडे खास टी बिष्ट डॉ पल्लवी किशोर प्रेमा अधिकारी बंटी भट्ट तुसी साह आदि मौजूद रहे।