नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में आगामी 10 दिनों के लिए हथकरघा बाजार सज गया है, जहां पर देश के अलग-अलग राज्यों के 100 स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें हाथों से निर्मित वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। जिसमे स्थानीय लोगो सहित पर्यटकों द्वारा भी खरीदारी की जा रही है।
बाजार में आसाम केन बंबू फर्नीचर, वुडन टॉयज, मेटल स्टोन ज्वेलरी, कश्मीरी पशमीना, शॉल व कढ़ाई, सहारनपुर फर्नीचर, लेदर वर्क, ड्राई फ्लावर, तारकशी आइटम, मधुबनी पेंटिंग, बनारसी व चंदेरी साड़ियां, जयपुरी जूतियां, जरी लहंगे पेपर मेसी, राजस्थानी पेंटिंग,कलमकारी,जूट,बैग एंब्रोस पेंटिंग, लखनऊ चिकन, भदोही कारपेट, ब्लॉक प्रिंट, अलीगढ़ पैच वर्क, टॉम नर्मदा वर्क, आर्ट मेटल वियर आदि चीजों की बाजार लगाए गए हैं।
प्रायोजक कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार व नेहरु युवा मंडल बेवर इटावा रोड बेवर जिला मैनपुरी द्वारा बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
नैनीताल में हथकरघा बाजार ने बड़ाई शहर की शान
By
Posted on