राजनीति

हल्सो कोरड़ मोटर मार्ग पर डामरीकरण विधायक सरिता ने गुणवत्ता युक्त कार्य करने के दिए निर्देश

गरमपानी- हल्सो कोरड़ बेतालघाट मोटर मार्ग पर इन दिनों डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं बार बार पंचायत प्रतिनिधियों की ठेकेदार द्वारा मन माने ढंग से कार्य किए जाने व 10 दिनों के भीतर ही डामरीकरण के उखड़ने की शिकायतें मिलती रही है।

वहीं मामले को संज्ञान में लेकर विधायक सरिता आर्य शनिवार को मौके पर पहुंची और मोटर मार्ग में डामरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। जिसमे ठेकेदार द्वारा सभी मानक धार में रखते हुए डामरीकरण का कार्य किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही संबंधित अधिकारी को कार्य को मानक के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए, वही उन्होंने कहा कि अगर गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं किया गया तो सभी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

वही सरिता आर्य ने बताया कि डामरीकरण के नाम पर ठेकेदार द्वारा ना ही सड़क की सफाई की जा रही है वही सड़क के ऊपर बिना सफाई के ही डामरीकरण कर दिया जा रहा है वही सड़क के किनारे ना ही कोई नाली बनाई जा रही है जिससे डामर 2 दिन के भीतर ही उखड़ जा रहा है उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त कार्य किया जाए और अनियमितताओं को दूर किया जाए। संबंधित अधिकारी कार्य की जांच कर ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त कार्य करने हेतु निर्देशित करे। अगर इस कार्य को ठीक नही किया गया तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन

इस दौरान बेतालघाट मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा, तारा भण्डारी, राजेन्द्र जैडा, प्रधान अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page