नैनीताल। नगर के कुछ हिस्सों मे 1 दिन से अधिक समय से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है।जिसके कारण लगभग 2500 पेयजल कनेक्शनों में पानी नहीं आ रहा है।गुरुवार को डी ऐस ऐ मैदान में जेसीबी से खुदाई के दौरान10 इंच पाइप लाइन टूट गई थी जिसके चलते शुक्रवार को भी नगर के सात नंबर,रामपुरा,चार्टनलॉज,स्टोनले कम्पाउण्ड,बिरला सहित दर्जनों क्षेत्रो के लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ी।इसका प्रभाव होटलों में भी देखने को मिला है।कई होटलों में पानी ना होने के कारण होटलों के कमरे भी ख़ाली रहे। वहीं पानी की भारी किल्लत के चलते लोगों को कई किलोमीटर दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढ़ोने पर मजबूर होना पड़ा।जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि लाइन टूटने की सूचना के बाद से ही जल संस्थान के कर्मचारी काम कर रहे हैं।गुरुवार को सारी रात पाइपलाइन जोड़ने का काम किया गया।और शुक्रवार को भी सारे दिन काम किया जा रहा है,उम्मीद है कि रात तक लाइन जोड़ने के बाद सभी जगहों में पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
पानी की लाइन क्षतिग्रस्त दो दिनो से आधा नैनीताल प्यासा
By
Posted on