कुमाऊँ

मानसून का रौद्र रूप आधा दर्जन सड़कें बाधित पेड़ गिरे,जनपद में 135 एमएम बारिश

नैनीताल। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक मानूसन ने अपनी पहली बरसात में ही रौद्र रूप अपना लिया है।जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक मार्ग बाधित हो चुके है तो कई जगह पेड़ भी गिरे है।हालांकि किसी को जान का नुकसान नही हुआ है।सोमवर को भी सुबह हल्की बारिश के बाद दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे।मौसम विभाग के अनुसार जनपद में 135 एमएम तो नैनीताल नगर में 95 एमएम बारिश दर्ज की गई है।आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है किसके लिए प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।आगे पढ़ें….

तेज बारिश से छह सड़कें हुई बाधित।तेज बारिश के चलते नैनीताल कालाढूंगी मार्ग, नैनीताल भवाली मार्ग, अधौडा मार्ग, पटुवाडांगर मार्ग, जलाल गॉंव मार्ग और पंगुट मार्ग बाधित हो गया था।जिसके बाद  सोमवार सुबह लेनिवि ने जेसीबी मशीन लगाकर कालाढूंगी मार्ग और पंगुट मार्ग से मलवा साफ़ कर रास्ते को खोल दिया है।साथ ही नैनीताल भवाली मार्ग में मलवा हटाने का काम किया जा रहा है।और पटुवाडांगर मार्ग में भी सड़क से पेड़ हटाने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है।लेनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि रविवार रात तेज बारिश के कारण लगभग 6 मार्ग बाधित हो गए थे।कुछ मार्गों को खोल दिया गया है।व अन्य बाधित मार्गों में जेसीबी लगाई गई है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर

बारिश से झील में समा रहा कूड़ा तेज बारिश के बाद सड़को में फैला कुडा अब नालियों के जरिये झील में सामने लगा है।हालांकि झील में समाने वाले सभी नालों के मुहाने पर जालिया लगाई गई है उसके वावजूद झील में कूड़ा तैरता नजर आ रहा है। अधिशासी अधिकारी पूजा चन्द्रा ने बताया कि शहर से कूड़ा उठवाया जा रहा है।कर्मचारियों को भेजकर झील की भी सफ़ाई करवा दी जाएगी।आगे पढ़ें

मॉल रोड में दुकान के ऊपर गिरा पेड़ बीती रात तेज बारिश के कारण मॉल रोड में दुकान के पीछे से एक पेड़ गिर गया।पेड़ भारी भरकम होने के कारण बिजली के तारो और दूसरे पेड़ में फँस गया।ग़नीमत रही कि पेड़ सड़क पर नहीं गिरा नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।पेड़ गिरने से दो दुकानें हल्की क्षतिग्रस्त हुई हैं।जिसमें एक दुकान नन्द लाल गिफ़्ट शॉप और दूसरी रिआज अहमद शूट शॉल की दुकान है।पेड़ बिजली के तारों में फँसे होने के कारण ऊर्जा निगम की ओर पेड़ को हटाया जा रहा है।ऊर्जा निगम एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि सूचना के बाद कर्मचारियों को भेजकर पेड़ की टहनियों को कटवाने का काम किया जा रहा है।

To Top

You cannot copy content of this page