नैनीताल । युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भुजियाघाट दोगड़ा में भू माफियाओं द्वारा सैकड़ों पेड़ काटे जाने के आरोप को लेकर जिला मुख्यालय में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के अनुसार भुजियाघाट से तीन किलोमीटर अंदर राजनीतिक संरक्षण के तहत अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है, और इस दौरान निर्माण कार्य में 300 से अधिक फलदार पेड़ निर्माणकर्ता द्वारा काट दिए गए हैं,तथा निर्माणकर्ता द्वारा क्षेत्र से रेता बजरी व पत्थर का दोहन भी किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द इस पर रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने पर भी मजबूर होंगे।
इस दौरान सुनील मेहरा,पवन जाटव, शुभम बिष्ट,सन प्रीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।