भवाली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवाली में सिखो के 9वें गुरु तेग बहादुर का 400 प्रकाश वर्ष मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिन कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश आर्य व बतौर विशिष्ट अतिथि हरप्रीत कौर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बतौर संरक्षक नगर के संघचालक कैलाश उपस्थित रहे।
प्रकाश वर्ष के अवसर पर वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर ने भारत राष्ट्र के संरक्षण संवर्धन और यहां रहने वाले लोगों के संवर्धन के लिए अपना बलिदान दिया।
कहा कि गुरु तेग बहादुर सिखों के नवें गुरु थे जो प्रथम गुरु गुरु नानक द्वारा बताए गये मार्ग का अनुसरण करते रहे। उनके द्वारा रचित 115 पद्य गुरु ग्रन्थ साहिब में सम्मिलित हैं। उन्होने कश्मीरी पंडितों तथा अन्य हिन्दुओं को बलपूर्वक मुसलमान बनाने का विरोध किया। इस्लाम स्वीकार न करने के कारण 1675 में मुगल शासक औरंगज़ेब ने उन्हे इस्लाम स्वीकार करने के लिए कहा परन्तु गुरु साहब ने कहा सीस कटा सकते है केश नहीं। फिर उसने गुरु तेग बहादुर का सबके सामने सिर कटवा दिया।
कहा कि आज हम सब को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।
इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षक संघ के स्वयंसेवक, विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य और छात्र छात्राएं, व मातृशक्तियों ने प्रतिभाग किया।