कुमाऊँ

गुरु नानक जयंती नैनीताल:पंजाबी महासभा ने संगत की करी सेवा

नैनीताल। मंगलवार को गुरुनानक देव की 553वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे को फूलों से सजाया गया था।

गुरु सिंह सभा के सचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया की  5,6 व 7 नवंबर को नगर में प्रभात फेरी निकाली गई, वहीं मंगलवार को सुबह दीवान साहब सजाए गए,तथा लखीमपुर से पहुंचे कथा वाचक भाई अनंत पाल सिंह हजूरी रागी ओंकार सिंह तथा परमजीत सिंह द्वारा कीर्तन व कथा से संगत को निहाल किया। इस दौरान स्थानीय लोगों सहित सैलानियों स्कूली बच्चों द्वारा लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। तथा देर शाम एक बार फिर से दीवान साहब को सजाया गया तथा जमकर आतिशबाजी की गई।वही पंजाबी महासभा नैनीताल की टीम द्वारा गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा में ल॑गर में सेवा की गयी तथा संगत के बीच पानी की बोतलें वितरित की।

यह भी पढ़ें 👉  जनप्रतिनिधियों ने की सरियाताल में साहसिक गतिविधि जिप लाइन के संचालन को निरस्त करने की मांग

इस दौरान सचिव प्रेम कुमार शर्मा, विक्रम स्याल,रमन जीत सिंह धर्मेन्द्र कुमऻर शर्मा,सतीश गुप्ता, पवन कुमार उपाध्याय, सुमित खन्ना, प्रदीप कुमार जेठी, राजीव गुप्ता, सरदार रविन्दर बीर सिंह, सदीप सिंह भुल्लर ने मुख्य रूप से सेवा में सहयोग किया

To Top

You cannot copy content of this page