धर्म-संस्कृति

नैनीताल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गुरु नानक देव की 553वीं जयंतीfea

नैनीताल। मंगलवार को गुरुनानक देव की 553वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे को फूलों से सजाया गया था।

गुरु सिंह सभा के सचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया की  5,6 व 7 नवंबर को नगर में प्रभात फेरी निकाली गई, वहीं मंगलवार को सुबह दीवान साहब सजाए गए,तथा लखीमपुर से पहुंचे कथा वाचक भाई अनंत पाल सिंह हजूरी रागी ओंकार सिंह तथा परमजीत सिंह द्वारा कीर्तन व कथा से संगत को निहाल किया। इस दौरान स्थानीय लोगों सहित सैलानियों स्कूली बच्चों द्वारा लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। तथा देर शाम एक बार फिर से दीवान साहब को सजाया गया तथा जमकर आतिशबाजी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी

इस दौरान अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह,मनप्रीत सिंह,जसनीत सिंह,गगनदीप सिंह,गुरविंदर सिंह,गुरजीत सिंह, संदीप सिंह जसबीर सिंह जगजीत सिंह गुरप्रीत सिंह हरिंदर सिंह मान संजोग रविंद्र ढेला आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page