कुमाऊँ

स्वच्छता समीक्षा बैठक में कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश

नैनीताल। नगर पालिका में सोमवार को प्रशासक केएन गोस्वामी ने स्वच्छता समीक्षा बैठक ली।इस दौरान सफाई कर्मचारियों को नगर के सभी 15 वार्डो में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को काज साथ ही हाईकोर्ट, मॉल रॉड कलेक्ट्रेट में सुबह 5 बजे तक कुडा उठाने के निर्देश दिए।आगे पढ़ें….

प्रशासक गोस्वामी ने सफाई हवलदारों की बैठक लेते हुए कहा कि पर्यटन नगरी व जिला मुख्यालय तथा हाईकोर्ट होने के चलते सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा।कहा कि सुबह पांच बजे से लोग सुबह के सैर पर निकल जाते है ऐसे में मॉल रोड,हाईकोर्ट व कलेक्ट्रेट आदि वीआईपी क्षेत्रो में सुबह 5 बजे तक कूड़ा उठा लिया जाए।साथ ही सभी 15 वार्डो में दिन में तीन बार कुडा उठाया जाना चाहिए।कई स्थानों पर कूड़ेदान खली नही किए जाते है जिससे गंदगी कूड़ा बाहर फैलने लग जता है।इसलिए कूड़ेदानों को भी समय समय पर खाली किया जाए।और अगर किसी भी वार्ड में गंदगी की शिकायत मिलेगी तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित हवलदार की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन
To Top

You cannot copy content of this page