शिक्षा

गुदड़ी के लाल ने कर दिया कमाल कुमांउ में टॉप प्रदेश में दूसरा स्थान किया हासिल

सीए बनना है सपना, 500 में से 497 अंक किए हासिल

बीते रोज शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा 12वीं तथा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए है, जिसमे न्यू बियरशिबा स्कूल पिथौरागढ़ के शौरभ कठायत ने 12वीं परीक्षा परिणाम में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर कुमांउ में टॉप और प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर एक बार फिर दिखा दिया कि अगर किसी चीज के प्रति सच्ची लगन हो तो, बड़ी से बड़ी मुशिकल भी मंजिल तक पहुँचने से नही रोक सकती है।

पिथौरागढ़ जनपद के पंतसेरा पीपली निवासी टैक्सी चालक लक्ष्मण सिंह व तनुजा (ग्रहणी) के पुत्र शौरभ कठायत अपने गांव में 8वीं पास करने के बाद 8वीं में पड़ने वाली छोटी बहन प्रिया के साथ माता-पिता को छोड़कर पिथौरागढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहे है। हर रोज करीब 10 घंटे तक पढ़ाई करने वाले सौरभ पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल रहते थे पढ़ाई के लिए उन्होंने अपने प्रिय वीडियो गेम का भी त्याग नही किया। सौरभ ने बताया कि पढ़ाई पर कभी भी अपने शौक को हावी नही होने देना चाहिए और निरंतर पढ़ाई करनी चाहिए। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता दादा-दादी सहित गुरुजनों को दिया है। वही सौरभ की इस बड़ी सफलता के बाद माता-पिता व दादा-दादी सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  मातृशक्ति का स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम योगदान:ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट

शौरभ ने 10वीं में भी 93.8अंक हासिल किए थे।

To Top

You cannot copy content of this page