दुर्घटना

नैनीताल में गिरे भारी बोल्डर किचन व डॉग हाउस क्षतिग्रस्त

नैनीताल। सोमवार दोपहर बाद बारिश के थमते ही भूस्खलन की घटनाए बढ़ने लगी है।वही देर शाम को राजभवन मार्ग पर डीएसबी के समीप पुतली कोठी के आगे भारी बोल्डर गिरने से किचन व डॉग हाउस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि घरों में इसका कोई असर नही हुआ।अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय निवर्तमान सभासद मनोज साह की सूचना पर पहूंची प्रशासन की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।जगाती ने बताया कि पेड़ पहाड़ी से बड़े बोल्डर गिर रहे है जिससे पुतली कोठी सहित सड़क के नीचे रॉक हाउस आवासीय क्षेत्र के लोगो पर भी खतरा मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेंद्र बिष्ट ने दी जानकारी
To Top

You cannot copy content of this page