शिक्षा

बधाई:नीट परीक्षा में भवाली की नूपुर का शानदार प्रदर्शन

भवाली। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मेडिकल की नीट परीक्षा में भवाली के डोब लवेशाल निवासी नूपुर ने 6809 रैंक के साथ शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है उन्नीस वर्षीय नूपुर ने 720 नम्बर में 685 नम्बर स्कोर किये है बचपन से पड़ाई में मेधावी नूपुर ने दसवीं में 97.6 ℅ व बारहवीं में 95.4℅ प्रतिशत स्कोर किये थे नुपर ने बताया कि उन्होंने घर में रहकर ही ऑनलाइन व यूट्यूब के माध्यम से कड़ी मेहनत के साथ अपनी तैयारी करी नुपर ने अपनी सफलता के श्रेय पिता प्रदीप सिंघल व माता रति सिंघल को दिया है।नूपुर की इस सफलता पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा सुजान सिंह रजवार पंकज अद्वेति प्रगति जैन प्रकाश आर्या शिवांशु जोशी ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाये दी है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपक गोस्वामी ने ईओ और विनोद जीना ने ईओ द्वितीय का ग्रहण किया पदभार
To Top

You cannot copy content of this page