
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की छात्रा मीनाक्षी मैनाली ने एक से चार अगस्त तक आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर प्रदेश स्कूल के पूरे जनपद सहित द्वाराहाट क्षेत्र को गौरवान्वित किया। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा मीनाक्षी को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने उन्हें प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान लता अधिकारी, माया मेहरा, डॉ मंजू रावत,आलिया सैफी, रेनू तिवारी आदि मौजूद रहे।









लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
