कुमाऊँ

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को प्लास्टिक मुक्त कैंपस बनाने की मुहिम

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को प्लास्टिक मुक्त कैंपस बनाने की तर्ज पर यूनिवर्सिटी के भीमताल एवम हल्द्वानी कैंपस ने जानी मानी कंपनी वर्ल्ड वेस्ट रिसाइकलिंग कंपनी जो की पशुपतिनाथ ग्रुप की सिस्टर कंपनी है एक एम ओ यू साइन किया। समझोते के तहत ग्राफिक एरा के दोनो कैंपस हल्द्वानी एवम भीमताल ने कैंपस में जितना भी प्लास्टिक कैंपस के प्रांगण में उत्पन्न होता है उसको धो कर सुखा कर वर्ल्ड वेस्ट रीसाइक्लिंग कंपनी को दिया जाएगा। परिणाम स्वरूप प्रांगण में प्लास्टिक की मात्रा पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी। दोनो कैंपस के निदेशकों ने बताया कि यह कलेक्शन ड्राइव  भविष्य में कैंपस के आस पास के क्षेत्र में भी की जाएगी जिससे हमारा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

एमओयू में हल्द्वानी कैंपस निदेशक डॉक्टर मनीष बिष्ट,भीमताल कैंपस निदेशक डाक्टर एम सी लोहनी, प्रणय कुमार एचओडी वेस्ट मैनेजमेंट पशुपति ग्रुप ने हस्ताक्षर करे। इस दौरान हिमानी सेमवाल,भास्कर जोशी, पुरषोत्तम पंतोला,डॉ,. फरहा खान, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page