आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर एम सी लोहनी की अगवाई में ग्राम हैरिया गांव में एमओयू समझौते के चलते दौरा किया किया। जिसमे विश्वविद्यालय के कृषि विभाग टीम ने गांव में विद्यार्थियों के साथ मिल कर व्रक्षायुर्वेद में लिखित हर्बल कुनाप जल को बनाया व ग्रामीणों को भी बनाना सिखाया।
इस दौरान डॉक्टर एस पी एस बेनीवाल, एशियन एग्री हिस्ट्री फाउंडेशन के संस्थापक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ग्रामीणों को कुणाप जल की विधि से अवगत कराया।
इस दौरान ग्राम प्रधान कमला आर्य, मेंबर चंद्रकला,कृषि विभागाध्यक्ष डा समर्थ तिवारी, डा फरहा खान, डा दीपा नैनवाल,मंजूषा,रजत बेलवाल,सुमित भंडारी आदि मोजूद रहे।
ग्राफिक एरा कृषि विभाग की टीम ने हैरिया गांव का किया दौरा
By
Posted on