आज विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवाली एवं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर द्वारा एचआईवी,एड्स पर एक जनपद स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के समस्त विभागों को छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परिसर के निदेशक प्रो० डॉ० मनोज चन्द्र लोहानी द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुष्कार वितरित किया गया।
विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवाली से आये श्री भूपेन्द्र सिंह दरमाल एंव रोहित कुमार द्वारा परिसर में छात्रों एवं शिक्षकों को क्षय रोग के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गयी एवं उन्हें सभी से क्षय रोग के बारे में जागरूक करने को कहा गया। इसके लिए परिसर के शिक्षकगण, छात्र छात्राएं एवं कर्मचारियों को समय-समय पर अपना सामान्य शारिरिक परीक्षण करवाने के लिए जागरूक किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार परिसर के जागृति तिवारी एवं पूजा थापा को प्रदान किया गया द्वितीय पुरुष्कार अनुष्का जोशी एवं राखी नेगी व तृतीय पुरुष्कार हिमानी पाण्डे व सोनी पाठक को दिया गया।
प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धन विभाग के सहायक प्राध्यापिका मल्लिका तिवारी एवं सहायक प्राध्यापक आलोक उपाध्याय द्वारा किया गया