शिक्षा

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के ईको क्लब ने किया पौधरोपण


भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के ईको क्लब ने इस मानसून में जंगलों में 500 पौधे लगाने की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार को बारिश के बीच भी ईको योद्धाओं का जोश कम नहीं हुआ और उन्होंने बारिश में ही 100 पौधे रोपित किये जिससे अब तक कुल 250 पौधे लगाए जा चुके हैं।आने वाले महीनों में पौधारोपण जारी रहेगा। अगले पौधारोपण में, इस मानसून के 500 पौधों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शेष 250 पौधे रोपित करने की योजना बनाई गई है।आगे पढ़ें…..

इस अभियान में कुल 51 छात्रों और 3 फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के निदेशक, सेवानिवृत्त कर्नल ए.के. नायर ने इस पहल की सराहना की और ईको योद्धाओं को प्रोत्साहित किया। डॉ. फरहा खान के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है, जिसमें यूनिवर्सिटी की फैकल्टी सदस्य, श्रीमती कविता खाती और सुश्री निधि जोशी भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। ईको क्लब के अध्यक्ष, हर्ष अग्रवाल ने हिमाशु सिंह, मोहित, राम, लक्षिता, दिव्या, ज्योति, प्रगति, वैष्णवी, तन्नू, स्नेहा , अंजलि, मानसी, हिमानी और सुजल सहित ईको योद्धाओं का नेतृत्व किया

यह भी पढ़ें 👉  ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने छात्रों व महिलाओ को निशुल्क वितरित किए कंप्यूटर व सिलाई मशीनें
To Top

You cannot copy content of this page