कुमाऊँ

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ईको क्लब ने किया पौधरोपण संरक्षण का लिया संकल्प

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के ईको क्लब ने इस मानसून में जंगलों में 500 पौधे लगाने की जिम्मेदारी ली है। इस अभियान की शुरुआत के रूप में शुक्रवार को ईको क्लब के योद्धाओं ने 50 पौधे रोपित किये साथ उनके संरक्षण का संकल्प लिया।ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के निदेशक, सेवानिवृत्त कर्नल ए.के. नायर ने इस पहल की सराहना की और ईको योद्धाओं को प्रोत्साहित किया। डॉ. फरहा खान के नेतृत्व में यह अभियान शुरू हुआ, जिसमें यूनिवर्सिटी की फैकल्टी सदस्य कविता खाती व निधि जोशी ने भी भाग लिया। ईको क्लब के अध्यक्ष, हर्ष अग्रवाल ने पायल, साक्षी, खुशी और चेतना आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल
To Top

You cannot copy content of this page