नैनीताल/कोटाबाग। कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीमपुरी उदयपुरी के ग्राम प्रधान व प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव अनिल चन्याल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि भीमपुरी व उदयपुरी में बीते 10 वर्षों से लोग पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल तो लगा दिए गए हैं पर उनमें अभी भी जल नहीं आ रहा है।मिशन के तहत पेयजल लाइन की पानी की योजना डीपीआर स्रोत के पानी की रखी गयी थी। जो ग्राम सभा से करीब 8 किलोमीटर ऊपर जंगलों में है। तथा जिसका टैंक वह लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वही टैंक में ढक्कन नहीं होने के चलते गंदगी टैंक में समा रही है।वही लगातार जल संस्थान द्वारा पानी के बिना ही बिल दिए जा रहे है। पानी की गंभीर समस्या के चलते ग्रामीणों को सिंचाई ट्यूबवेल के पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ग्राम सभा में एक ओवरहेड टैंक भी बनाना अति आवश्यक है।जिससे काफी हद तक पानी की ज़मस्या से निजात मिल सकती है। अगर जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
