बेतालघाट: गुरुवार को विकासखंड बेतालघाट के ग्राम पंचायत बजेड़ी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित ग्राम संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।इस दौरान बैठक में रिप परियोजना के ग्राम संगठन के सदस्यों, सीएलएफ अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। वहीं रिप परियोजना के बिजनेस प्रमोटर अजय जलाल व ग्रुप मोबिलाइजर नवीन चंद्र ने ग्राम संगठन के सदस्यों को ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रिफ) से संबंधित जानकारी व योजनाओं के विषय में बता लाभ उठाने का आह्वाहन किया।आगे पढ़ें…
उन्होंने कहा कि महिलाएं मुर्गी दाना, पशु आहार, दाल सब्जी आदि खरीद बड़ी मंडियों तक भेज रही है जिससे बेहतर आय हो रही है उन्होंने बिचौलियों की भूमिका खत्म करने के लिए विशेष रणनीति पर कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा हुई।इसी के साथ सर्वसम्मति से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया। बैठक में ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा शेयर धन भी जमा किया। इस दौरान बैठक में ग्रुप मोबिलाइज़र सुनीता, गरमपानी सीएलएफ अध्यक्ष मुन्नी देवी समेत ग्राम संगठन के सदस्य, सीएलएफ के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहें।