उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता परिवर्तन की रवायत को तोड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की तो कांग्रेस 19 सीटें ही जीत पाई जबकि बसपा ने दो सीट और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली। जिसके बाद अब कांग्रेस में हार के लिए आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा हार की जिम्मेदारी ले ली है।
वही भीमताल विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व जिप सदस्य तथा वर्तमान नैनीताल जिला सहकारी बैंक के निदेशक गोपाल बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की हार की मुख्य वजह हरीश रावत थे हरीश रावत भाजपा के एजेंट के तौर पर प्रदेश में काम कर रहे है।
गोपाल बिष्ट ने हरीश रावत पर लगाई आरोपो की झड़ी,देखे वीडियो
By
Posted on